रायपुर,24 सितंबर 2021: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष,विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 24 सितम्बर 2021, शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे चेम्बर कार्यालय में चेम्बर सदस्यता दिवस का आयोजन किया गया।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के जन्म दिन के अवसर पर 11 विद्वान पंडितों के द्वारा चेम्बर भवन में मंगल पाठ किया गया जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश भर की इकाईयों में किया गया। इसी कड़ी में विभिन्न इकाईयों में भी वहां पर केक काटकर पारवानी जी के जन्मदिन की खुशियां मनाई गई।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक 1824 सदस्य बनाये जा चुके हैं, आगे 5100 का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यों की सहुलियत एवं मांग के अनुरूप आज के कार्यक्रम मंे चेम्बर के मोबाईल ऐप का भी लोकार्पण किया गया जिसे अब तक 800लोगों ने अपने मोबाईल में डाउनलोड कर लिया है। इसे प्रदेश भर के सभी सदस्य अपने मोबाईल में टेªडवाइज फर्म के नाम से, व्यक्ति के नाम से एवं उपनाम से सर्च कर सकते हैं। मोबाईल ऐप डाउनलोड करने में यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उद्योग चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चैबे जी से मो.नं. 93290-55117 पर संपर्क किया जा सकता है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने लोकार्पण के दौरान कहा कि यह मोबाईल ऐप बहुत ही कम समय में व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के हितार्थ बनाया गया है जो कि एक मील का पत्थर साबित होगा। आगे और इसमें बहुत सी जानकारियां जोड़ी जायेगी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश के जिलों से आये हुए व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जमकर हिस्सा लिया एवं दिनभर बधाई देने वालों का चेम्बर भवन में तांता लगा रहा।
इसी संदर्भ में चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि प्रदेश भर के सभी जिलों के व्यापारियों द्वारा बधाई देने की होड़ लगी रही। प्रदेश की सभी इकाईयों द्वारा पारवानी के जन्मदिन पर अभूतपूर्व सदस्यता अभियान चलाकर पारवानी को सदस्यता आवेदन पत्र एवं राशि सौंपी गई।
इसी कड़ी में सर्वप्रथम चेम्बर की त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन चेम्बर संरक्षकों एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के मार्गनिर्देशन पर चेम्बर भवन में 24 सितम्बर से एक माह तक सदस्यता अभियान मनाने का निर्णय लिया गया।
इसी तारतम्य में चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में चेम्बर के अपडेटेड वेबसाइट एवं चेम्बर की वेबसाइट का लोकार्पण चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के करकमलों द्वारा किया गया।
आज इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के बरमकेला, कांकेर, दुर्ग, भिलाई, नवापारा(राजिम), भाटापारा, सक्ती, बाराद्वार,चांपा एवं रायपुर के लगभग सभी एसोसियेशनों-डूमरतराई कल्याण महासंघ, कंफेक्शनपरी एसोसियेशन, प्लास्टिक एसोसियेशन, पैकेजिंग एसो., महादेव घाट रोड व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर प्लाइवुड टेडर्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन, जवाहर बाजार एसोसिेयशन, डूमरतराई बर्तन व्यापारी संघ, आप्टिकल एसोसियेशन, चेम्बर पदाधिकारीगण, उद्योग चेम्बर, महिला चेम्बर के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद थे, सभी ने पुष्पगुच्छ से अमर पारवानी जी का स्वागत किया।
जूम मीटिंग के द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें प्रदेश भर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों ने हिस्सा लिया।