रायपुर।भारत रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी,प्रदेश महामंत्री शिबू शुक्ला, माना मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व ज़ोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर के खिलाफ खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर को शिकायत पत्र सौंपकर हिन्दू समाज की धार्मिक भावना को आहत करने पर जुर्म पंजीबद्ध कर गिरफ़्तार करने की मांग की।
राठी ने बताया कि 4 दिन पूर्व महादेवघाट रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान निगम के कर्मचारियों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति को कचरे की गाड़ी में रखने के साथ-साथ मूर्ति को गाड़ी से फेंक-फेंककर विसर्जित किया गया इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत हुई जिसके लिए पूर्व ज़ोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर एवं उनकी पूरी टीम पूरी तरह से जवाबदार है।
राठी ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा 24 घँटों के भीतर के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ़्तारी नही की गई तो भारत रक्षा मंच द्वारा बूढ़ापारा धरना स्थल पर धरना दिया जाएगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से पार्षद सरिता वर्मा, नितिन शर्मा, अंजय प्रकाश शर्मा, श्रद्धा शुक्ला, संतोष गुप्ता, अक्षत शर्मा,भूपेंद्र देवांगन,राजकुमार गंगवानी, प्रेमदास टंडन,किशोर नायक शामिल रहे।