रायपुर : शाहबाद हरियाणा में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की महिला हॉकी टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6-2 से जीत हासिल की छत्तीसगढ़ की महिला टीम शुरुवात से ही आटेकिंग मोड पे खेलते पहला गोल मारा
मोनिका बैरागड़े ने 3 गोल भारती साहू ने 2 गोल 1 माया साहू ने किया छत्तीसगढ़ महिला हॉकी टीम की कप्तान रश्मि तिर्की ने बताया कि सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ 🏑 टीम हरियाणा से भिड़ेगी
गोल कीपर शाहिना परवीन खान, भावना गुप्ता, श्वेता शिंदे, अंजुम रहमान, संजू साहू, रश्मि तिर्की, मोनिका वैरागडे, हर्षा साहू सोनिया पाठक सुमन यादव, माया यादव ,शारदा मंडावी, प्रेसी एक्का, एली कुजूर, सरिता यादव अनुपमा मेश्राम, भारती साहू चेतना ध्रुव, कोच अंजली बरमाल मैनेजर के रूप में कमला यादव जी टीम में शामिल है..