रायपुर 26 सितंबर। शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के रावनभाटा उच्चदाब जोन में घातक विद्युत दुर्घटना घटी, जिसमें संविदा कर्मी राम पटेल की मौके पर मृत्यु हुई तथा साथी अमित साहू घायल हो गए हैं। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के परिजन शव लेने से इंकार कर दिए, उनकी मांगे है कि उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति तथा 50 लाख मुआवजे की मांग की सभी मांगे लिखित में चाही गयी। इस दौरान मृतक के परिजन के साथ सैकड़ो संविदा कर्मचारी भी उनके साथ खड़े हो गए।
मौके से अधिकारी खिसक गए
अपनी मांगों को लेकर परिजन से अधिकारियों की वार्तालाप विफल रही, अन्ततः अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन नही मिलने से नाराज परिजन शव लेने से इनकार किये जिसके बाद अधिकारी वहाँ से खिसकते गए।