रायपुर : राजधानी रायपुर के पंडरी बेहरा कालोनी में दुर्गा महिला मंडल ने समाज सेवी बास्टो बेहरा से लाइट लगने के लिए चर्चा की बास्टो बेहरा ने इस जायज मांग को लेकर एम आई सी सदस्य अजित कुकरेजा से मिल कर इस बारे में चर्चा कि अजित कुकरेजा ने इस जायज मांग को तत्काल पूरा किया और अगले दिन ही भूमि पूजन किया..
जिससे दुर्गा महिला मंडल के सभी सदस्य उन्हें दिल से आभार व्यक्त किया और वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम बहरा, संयुक्त महामंत्री बास्टो बेहरा, वार्ड अध्यक्ष शहनाज बेगम, बबलू भाई, नरेंद्र भारती और वाड के सभी बड़े बुजुर्ग महिला की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया..