किसानों से माफी मांगे अग्रवाल व भाजपा- कोमल हुपेंडी
रायपुर : जिस प्रकार पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है वो बेहद ही दुर्भाग्यजनक है निंदनीय है एक तरफ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को जो लगातार विगत 10 माह से चल रहा है उसकी अनदेखी कर रही है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के उनके नेता आज किसानों के आंदोलन को नक्सलवादियों का आंदोलन जैसे आपत्तिजनक बयान देते है ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि वे किस मानसिकता के है जिस अन्नदाता के द्वारा उगाए अनाज का सेवन करते है उसी अन्नदाता को नक्सल कहना गलत है ।
आम आदमी पार्टी बृजमोहन अग्रवाल के बयान की तीव्र निंदा करती है और चेतावनी देती है कि यदि उन्होंने देश के किसानों से माफी नही मांगी तो हम उनके निवास का घेराव करेंगे व जरूरत पड़ने पर भाजपा के कार्यालय का भी घेराव करेंगे ।