रायपुर, 26 सितंबर 2021 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर रायपुर के रावणभाठा उपकेंद्र में 25 सितम्बर को हुई दुर्घटना में मृतक कर्मचारी राम पटेल के परिजनों को मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने 15 लाख रूपए का चेक परिजनों को सौंपा है। साथ ही परिवार के एक आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति (संविदा) हेतु लिखित पत्र भी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना में मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा तथा आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति ( संविदा) के निर्देश विद्युत मंडल के अधिकारियों को दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई पूरी करते हुए चेक जारी किया और उच्च अधिकारियों ने परिजनों को चेक सौंपा। मृतक के परिजनों ने कहा है कि किसे नियुक्ति दी जावे इस हेतु परिवार में चर्चा कर सूचित करेंगे।