रायपुर : आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेषानुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक एस.के. सुन्दरानी ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 7 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे की उपस्थिति में पूर्व में डेंगू प्रभावित क्षेत्र रहे रामनगर, भरतनगर, सुदामानगर क्षेत्र का निरीक्षण कर घर-घर जाकर लोगो से प्रत्यक्ष चर्चा कर नगर निगम रायपुर द्वारा जारी डेंगू जनजागरण अभियान के संबंध में जानकारी ली।
स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक सुन्दरानी ने निरीक्षण के दौरान नागरिको से कही भी जल का भराव नहीं होने देने एवं विंडो कुलर में पानी नहीं भरने का अनुरोध किया एवं घर एवं आस पास कही पर भी पानी का जमाव दिखने पर तत्काल इसकी जानकारी नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग को देने का अनुरोध किया ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल स्थल पर पहुंचकर पानी के जमाव की समस्या दूर करके निकास सुनिष्चित करवा सके। स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक ने एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान गुणवत्ता युक्त तरीके से प्रतिदिन नियमित रूप से प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देष दिये।