रायपुर : समाज के सभी लोगों के लिए अब इलाज कराना होगा और आसान छ.ग. प्रदेश मुस्लिम फोरम की छोटी सी पहल से अब आम लोग आधे खर्चे पर अपना इलाज़ करा सकेंगे…छ.ग. प्रदेश मुस्लिम फोरम ने राजधानी के हजरत फातेशाह मार्किट पुलिस लाइन टिकरापारा रायपुर में पॉली क्लिनिक की शुरुआत की है जहाँ आप अपना इलाज़ कम खर्च में करा सकेंगे…
और पैथोलॉजी लैब की सुविधा भी दी गई है इसमें भी मरीज को 40% डिस्काउंट दिया जाएगा…