रायपुर । भाजपा बिरगांव मंडल द्वारा शहर जिला भाजपा के आह्वान पर आज पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, मंडल प्रभारी राजकुमार राठी, लीलाधर चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष होरी लाल देवांगन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण को संरक्षण दिए जाने के विरोध में दोपहर 2 बजे भनपुरी चौक से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च कर गिरफ्तारी दी जाएगी।
महामंत्री टीका राम साहू एवं योगेश साहू ने बताया कि विगत दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भांठागांव मैं हो रहे धर्मांतरण की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में की गई थी परंतु पुलिस द्वारा धर्मांतरण करवाने वाले पादरी को गिरफ्तार करने के बजाए उल्टा शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस प्रकार राज्य शासन के संरक्षण में पूरे प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण का भाजपा द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर एवं गिरफ्तारी देकर विरोध किया जाएगा जिसमें सैकड़ों की संख्या बिरगांव मंडल के कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे।