रायपुर : पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सट्टा/जुआ/क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एवं इस कारोबार में संलिप्त कारोबारियों की पतासाजी कर उन पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर सट्टा/जुआ/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित कर लगातार नजर रखीं जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27.09.21 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कालीबाड़ी स्थित गांधीनगर में कुछ व्यक्ति सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर कुल 05 सटोरियों को सट्टा संचालित कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 8,280/- रूपए एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
संजय झुरपेकर,घनश्याम शर्मा,राकेश कन्नौजे,नानक तनेजा,मोह0 रफीक खान..