रायपुर – दिनांक 23.09.21 को थाना गंज पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल संदीप के रूम नंबर 302 में एक व्यक्ति फांसी लगा लिया है। जिस पर थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा उक्त होटल में जाने पर ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति ने फांसी लगायी है उसे उपचार हेतु डाॅयल 112 की सहायता से उसका साथी मेकाहारा अस्पताल लेकर गया है। जिस पर उसके साथी से पूछताछ करने पर अपना नाम अजय निषाद तथा फांसी लगाए गए व्यक्ति का नाम जितेंद्र विश्वकर्मा पिता गोवर्धन प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम महारोई थाना उमरिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश का होना बताया गया।
अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा फांसी लगाए गए व्यक्ति की जांच करने पर उसे मृत घोषित किया गया। जिस पर थाना गंज में मर्ग क्रमांक 45/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया। थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल होटल संदीप के कमरा नंबर 302 का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक के साथी अजय निषाद से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि मृतक अपनी पत्नि के साथ फोन में बात कर रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर वह शराब पीकर शोर मचाकर हंगामा करने लगा।
जिस पर अजय निषाद अपने दोस्त मृतक को समझाकर खाना जोमैटो पार्सल लेने नीचे गया और पार्सल लेकर करीब 10ः00 मिनट बाद ऊपर कमरे में आया तो देखा कि जितेंद्र विश्वकर्मा बेड शीट को फंदा बनाकर पंखे में फांसी लगाकर लटका हुआ था और तड़प रहा था जिसे वह कांच से चादर काटकर मृतक को नीचे उतारा और नब्ज चलने के अंदेशा पर अस्पताल लेकर गया।
मृतक जितेन्द्र विश्वकर्मा का पी.एम. कराया गया। मृतक के शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा मृतक का गला घोंटकर हत्या करना लेख किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा अजय निषाद से पुनः घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अजय निषाद द्वारा जितेंद्र विश्वकर्मा की गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया गया। पूछताछ मंे आरोपी अजय निषाद ने बताया कि वह एस.ई.सी.एल. कोतमा अनुपपुर (म.प्र.) में कार्यरत है तथा उसका मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा के साथ घरेलू संबंध था एवं एक-दूसरे के घर आना -जाना था।
मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा का आरोपी की मां के साथ अवैध संबंध था इस बात की जानकारी आरोपी को होने पर वह जितेंद्र विश्वकर्मा की हत्या करने की योजना बना डाला। योजना के अनुसार आरोपी ने मृतक को रायपुर में काम होना कहकर रायपुर लाया एवं उक्त होटल में दोनों रूके तथा आरोपी ने मृतक को जमकर शराब पिलाया जिससे वह बेसुध हो गया। इसी दौरान आरोपी ने मृतक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक द्वारा फांसी लगाने की झूठी कहानी बताया था। जिस पर आरोपी अजय निषाद को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंज में धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – अजय निषाद पिता राजबहादुर केंवट उम्र 29 साल पता ग्राम गोविंदा कॉलोनी कोतमा टाउन जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश।