रायपुर,28 सितम्बर 2021 । भाजपा बिरगांव मंडल द्वारा आज शहर जिला भाजपा के आह्वान पर आज पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, पूर्व महापौर अम्बिका यदु, मंडल प्रभारी राजकुमार राठी, मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण को संरक्षण दिए जाने के विरोध में भनपुरी चौक से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च किया गया परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा खमतराई थाने के बेरिगेड लगाकर रोकने का प्रयास करने पर कार्यकर्ता बेरिगेड को गिरकर आगे बढ़ने लगे जिस पर तहसीलदार प्रमोद गुप्ता द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की घोषणा की गई।
इस अवसर पर सीएसपी त्रिपाठी एवं खमतराई थाना प्रभारी राठौर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। महामंत्री टीका राम साहू एवं योगेश साहू ने बताया कि विगत दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाठागांव में हो रहे धर्मांतरण की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में की गई थी परंतु पुलिस द्वारा धर्मांतरण करवाने वाले पादरी को गिरफ्तार करने के बजाए उल्टा शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस प्रकार राज्य शासन के संरक्षण में पूरे प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण के विरोध में गिरफ़्तारी दी गयी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती पद्मा चंद्राकर, नवीन जैन, गौतम साहू, उर्मिला देवांगन, हरिशंकर मिश्रा, राजेश रिछारिया, उर्मिला सिंह, कुलमणि सोनवानी,बिमला साहू, पवन साहू, प्रिंस परमार, रवि कुमार,ओमप्रकाश साहू, मालिक राम साहू,मनीष विश्वकर्मा, अंजली राजपूत, कृष्णा वर्मा,उषा वर्मा, ओमप्रकाश देवांगन, भागीरथी यादव, गायत्री देवांगन, पुनाराम साहू, चंद्रेश्वर पटेल, तोषण देवांगन, मुकेश चंद्रवंशी, जुगल वर्मा, ललित जंघेल, दिनेश साहू, द्रौपती वर्मा, रूपा कुर्रे, कृष्णा देवी वर्मा, सुनील साहू, विकास मित्तल, मो.परहद, डॉ. डीएस सेन, नरेश देवांगन, पप्पू वर्मा, पिंकू गुप्ता, पीताम्बर साहू, नरसिंह निषाद, देवा वर्मा सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।