इन्दौर : आकाशवाणी इन्दौर के विविध भारती चैनल से एफ एम 101.6 पर कोविड जागरूकता और वैक्सीनेशन पर केन्द्रित कार्यक्रम “जीत जाएँगे हम ” में इस बुधवार दिनांक 29 सितम्बर 2021 को सुबह 11:00 बजे से जुड़ेंगे..मध्य भारत के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक एवं केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ ए .के.द्विवेदी ।
डॉ.द्विवेदी होम्योपैथिक चिकित्सक एवं प्राध्यापक के साथ साथ अनुसन्धान कर्ता भी है।
कार्यक्रम का विषय है:- “डेंगू एवं वायरल बुखार में कितनी कारगर है होम्योपैथी। ”
कार्यक्रम का संचालन करेंगे वरिष्ठ उदघोषक सुधा शर्मा और मुकाम सिह चौहान ।
इस कार्यक्रम के नियोजक हैं आकाशवाणी इन्दौर के कार्यक्रम प्रमुख किशोर कुमार वर्मा ।