रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज के आन बान शान, आदेशक, निर्देशक मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत, धर्मरक्षक, जगतसम्राट, धर्मगुरु, राजागुरु, गुरु बालदास साहेब जी का पांच दिवसीय जिला दौरे पर रहेंगे। गुरु बालदास साहेब जी के के साथ अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गुरु सौरभ साहेब जी भी दौरें पर रहेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर दिन शनिवार को जिला मुगेंली तहसील लोरमी के अटल समरस्ता भवन दैहान ग्राउण्ड गोड खाम्ही, 05 अक्टूबर दिन मंगलवार को जिला राजनांदगांव के छुईखदान मंगल भवन, 06 अक्टूबर दिन बुधवार को जिला राजनांदगांव के सतनाम भवन, 07 अक्टूबर दिन गुरुवार को बलौदाबाजार बाजार नैनदास स्मृति भवन, 10 अक्टूबर दिन रविवार को जिला बलौदाबाजार भाटापारा के नगर भवन में सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के संबंध में चर्चा किया जायेगा।
इस बैठक में समाज के महंत, जिला महंत, ब्लॉक महंत, सेक्टर महंत, अठगंवा महंत, एवं समस्त भण्डारी, समाज प्रमुख, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान, व्यवसायी, साध, संत एवं सतनाम सेना के पदाधिकारिगण व सदस्यगण सादर आमंत्रित है। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मीडया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।