रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतनाम धर्मसंचालक (भारत वर्ष), राजागुरु, धर्मगुरु (गुरुगद्दीनशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम), सतनामी समाज के आन बान शान, आदेशक, निर्देशक मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत गुरु बालदास साहेब 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले गुरुपर्व की शुरुआत करेंगे।
कल बुधवार को समय 12 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से समाज जनों को गुरुपर्व गुरु घासीदास जयतीं के बारे में बतायेंगे और समस्त मानव समाज को आर्शीवाद प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।