नई दिल्ली : आज 1 दिसंबर है. आज से नया महीना शुरू हो गया है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप जान लें कि इस महीने बैंक कितने दिन खुलेंगे और कब कब-बंद रहेंगे. अगर आपका इस महीनें बैंक में कोई जरूरी काम है तो पहले यहां चेक कर लें की आपके शहर में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक.
दिसंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दिसंबर महीने में सिर्फ 18 दिन ही खुलेंगे. 12 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. यहां गौर करने वाली बात है कि राज्य के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी इनमें शामिल हैं. आइए जानते है किन दिन कहां बंद रहेंगे बैंक.
3 दिसंबर को फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर पणजी में बंद रहेंगे बैंक.
5 दिसंबर को रविवार है. यानी बैंकों की छुट्टी
11 दिसंबर को शनिवार. बैंके में दूसरे शनिवार को छुट्टी होती है, इसलिए बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
12 दिसंबर रविवार है. सभी बैंकों में इतवार की छुट्टी.
18 दिसंबर को यू सो सो थाम की पुण्यतिथि को लेकर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे. बैंकों का कोई कामकाज नहीं होगा.
19 दिसंबर रविवार की बैंकों में छुट्टी
24 दिसंबर क्रिसमस के त्योहार को लेकर 24 दिसंबर को आइजोल और शिलांग में बैंकों की छुट्टी होती है. बंद रहेंगे बैंक.
25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगा. हालांकि, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में बैंक खुले रहेंगे.
26 दिसंबर इतवार की बैंकों में छुट्टी.
27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बंद रहेंगे बैंक.
30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलांग में बंद रहेंगे बैंक.
31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर आइजोल में बंद रहेंगे बैंक.
बता दें, देश के अधिकांश बैंकों में रविवार की छुट्टी होती है. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टी होती है. बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई जारी करती है. ज्यादा जानकारी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का आधिकारिक लिंक पर भी क्लिक किया जा सकता है. https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx आरबीआई का आधिकारिक लिंक है.