भाटापारा : ग्राम पंचायत धुर्राबाँधा के सरपंच हेमंत कुमार वर्मा, रामखिलावन वर्मा पूर्व सोसायटी उपाध्यक्ष, कलेशर वर्मा, व्यवस्थापक मूलचंद वर्मा, पटवारी पूजा नेताम ने मां अन्नपूर्णा का पूजा अर्चना एवम किसानों का गुलाल से सम्मान कर धान उपार्जन केंद्र धुर्राबांधा में धान खरीदी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरपंच ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सामान्य धान 1940 एवम ग्रेड ए धान 1960 समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल में खरीदी करेगी, एवम राज्य सरकार राजीव किसान न्याय योजना के तहत 9000 रु. प्रति एकड़ सम्मान राशि किसानों को अतिरिक्त देगी।
इस साल पूरे प्रदेश में अतिरिक्त ढाई लाख किसानों ने लगभग 48 हजार हेक्टेयर खेती का रगबा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक पंजीयन कराया हैं, तथा इस वर्ष सरकार ने 105 लाख मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा हैं। व्यवस्थापक द्वारा पीडीएस राईस मिलर्स से प्राप्त होने वाली बारदाना नही मिलना बताने पर उच्च अधिकारियों से सरपंच हेमंत कुमार वर्मा ने दूरभाष से बात कर तत्काल बारदाना उपलब्ध कराने निवेदन किया। आज धान खरीदी के प्रथम दिवस क्षेत्र के किसान कमल कुमार कलमीडीह, दुखिया बाई, अमृत खपराडीह, मंतराम खैरी, भरतलाल सुरखी के किसानों ने 160 क्विंटल धान विक्रय किया।
उक्त अवसर पर विजय बंजारे, शिवकुमार गोयल गोगिया, तिरिथ टंडन बोरसी ब, मनाराम बंजारे बीजाभाट, राजकुमार सोनवानी, चतुर ध्रुव हसदा, प्रमोद साहू, पिलाराम वर्मा, रोहित वर्मा , दिलीप वर्मा, मुकरदम मनीराम चक्रधारी, किशोर वर्मा , हेमपुरी गोस्वामी समेत विभिन्न गांव के किसान उपस्थित रहे।