रायपुर : राजश्री सद्भावना समिति द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जनहित में समर्पित समाजसेवी संगठन ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के साथ मिलकर रायपुर तेलीबांधा क्षेत्र स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर बड़ी धूम-धाम से अपना स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान आश्रम में बुजुर्गों के लिए राशन एवं साउंड सिस्टम वितरण के साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर रफत खान एवं डॉक्टर रजा खान उपस्थित रहे..
डॉक्टर खान ने कहा कि …..(आश्रम के सभी सदस्यों के लिए राजेंद्र नगर स्थित आस्था फ़िज़ियोथेरपिस्ट सेंटर में निशुल्क जांच करी जाएगी समाजसेवी संगठन ब्लू बर्ड ऑन द एज फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने कहा कि हमारी संस्था लगातार बुजुर्गों के साथ आगे भी अनेक प्रकार के कार्यक्रम करते रहेगी तथा जनहित में अनेक प्रकार के स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवानी सिंह, सिद्धार्थ सिंह पलाश मल्होत्रा (यूथ कांग्रेस रायपुर जिला) डॉ. रफत खान, डॉ. रजा खान, पूजा रामानी, सिमरन सचदेव, शोभा मानिकपुरी, तिलक बुंदेल, मारियो बैरन, विक्की मेश्राम उत्तम दास एवं संस्था के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।