रायपुर : छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिती ने आज पूरक सूची जारी किया जिसमें बलौदाबाजार जिला के सुहेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रानी जरौद के ऊर्जावान किसान नेता युवा सरपंच को शामिल किया गया हैं। जिससे छेत्र के किसान भाइयों में खुशी की लहर हैं।
बता दे की सेवक राम साहू सरपंच के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, उनके लगन को देखते हुये प्रदेश स्तर पर उन्हें बड़ी जवाब दारी दिया गया हैं। उनके नियुक्ति पर सरपंच संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, सरपंच घनश्याम साहू, सरपंच गणेश राम रावताने , सरपंच सतीश देवदास , एल्डरमेन गंभीर ठाकुर , प्यारे साहू , गोविंद वर्मा , संतोष वर्मा, डॉ गोपाल साहू , संतोष चंद्राकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी हैं