रायपुर : 2/12/2021 को ब्लाक कांग्रेस छोटेडोंगर मे कांग्रेस कमेटी का बैठक रखा गया था जिस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हमारे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर देवनाथ उसेंडी |
उसेंडी ने कहा कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है, कांग्रेस पार्टी आम जनता की पार्टी है जिसमे किसी एक वर्ग समुदाय को नही बल्कि सभी वर्गों को लेकर चलने वाली पार्टी है | सरकार की सभी योजनाओ का लाभ कैसे ले व अपने आस-पास के लोगो को योजनाओ का लाभ कैसे दिलाये इस बारे में बताया |
इस बैठक मे शामिल सह सहायता समूह से कई युवक युवतीय कांग्रेस पार्टी की विचार धाराओ से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा जिसमे – चमा, कुमेश्वरी, सुकबती, झरना, मीना, विक्की, ममता, हेमलता, मनकु, निलबती उसेंडी, मीना ध्रुव, पूनम कुमेटी, सुकमती ध्रुव, उस्सा मरकाम, खेमेश्वरी उसेंडी, सोमारी उसेंडी रहे |
देवनाथ उसेंडी के लगातार प्रयास व सघन दौरा के चलते आज छोटेडोंगर में काफी संख्या में युवक व युवतीयां कांग्रेस पार्टी में प्रवेश हुए, उसेंडी जी का कहना है की अभी आने वाले समय में बड़ी संख्या में नारायणपुर जिले के अंतर्गत सभी गांवों से युवक युवती कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे |
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष- शायंबती रजनू नेताम, जनपत अध्यक्ष पंडी राम वडडे असंगठित राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य गंगा सोरी, जिला पंचायत सदस्य छोटेडोंगर- भागेश्वरी मांझी, जिला महामंत्री मोती उसेंडी, सबिर बड़घूजर, छोटेडोंगर ब्लाक अध्यक्ष सुखराम उसेंडी, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुकमन कोर्राम, यूवा कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष, अर्जून दुग्गा, इंटक कांग्रेस महामंत्री माधूरी समरथ, वरिष्ठ कांग्रेसी हेंप्रसद बेलसरिया जी, सुकमती कोर्राम, पूजा बैठारू, पिंकी सेठिया, दुशासन यादव, रमेश पात्र व अन्य कांग्रेस परिवार उपस्थित रहे |