धमतरी। अंजुमन इस्लामिया कमेटी धमतरी द्वारा अगले वर्ष 23 जनवरी 2022 को इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के उर्स के मुबारक मौके पर रखा गया है। इज्तेमाई निकाह 23 जनवरी को दोपहर जैनब पैलेस लालबगीचा वार्ड धमतरी में होगा।
इससे पहले 19 दिसम्बर 2021 को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जैनब पैलेस में ताअरूफी इज्तेमा (परिचय सम्मेलन) रखा गया है। जिसमें मुस्लिम समाज के शादी योग्य युवक-युवती एवं उनके परिवार के लोग शामिल होंगे। इज्तेमाई निकाह समेत पूरी जानकारी के लिए अंजुमन इस्लामिया कमेटी धमतरी के सचिव एवं मोबाइल नम्बर 9926132772, 9907144311, 9691368010 पर संपर्क कर सकते हैं।