रायपुर/अतयंत हर्ष हो रहा है कि शिवानंद नगर के निवासियों के देवी-देवताओंकी आस्था. सनातन धर्म की रक्षा व पूजा आराधना के अभाव में सभी रहवासियों द्वारा पूजा आराधना आस्था को लेकर सभी रहवासी मिलकर शिव शक्ति सेवा समिति का गठन-संचालित कर दिनांक 28/11/2021रविवार को सभी रहवासियो. समिति द्वारा बाबा भोलेनाथ श्री श्री श्री 1008 लिगेंशवर महादेव के शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा स्थान गोंदवारा अंडर ब्रीज गार्डन के पास शिवानंद नगर खमतराई मे किया गया
इस भक्तिमय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा.विकास उपाध्यक्ष विधायक पश्चिम विधानसभा एवं संसदीय सचिव,विशेष अतिथि मा.प्रमोद दुबे सभापति एवं पूर्व महापौर रायपुर नगर पालिक निगम,अतिविशिष्ट अतिथि जोन-3 अध्यक्ष एवं पार्षद प्रमोद साहू नगर पालिक निगम, ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 पार्षद दिलेशवरी अननु साहु,पार्षद एवं सदस्य-रेलवे सलाहकार समिति(DRUCC) के कामरान अंसारी, तथा
पूर्व पार्षद वीर शिवाजी वार्ड क्र.17 के मोहन उपारकर अतिथिगण के रूप में उपस्थित होकर श्री भोलेनाथ का आशीर्वाद ग्रहण कर श्री श्री श्री 1008 लिगेंशवर महादेव शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुये. सभी भक्तगण पूजा अर्चना के दौरान श्री भोलेनाथ से प्रार्थना कर देश-प्रदेश में सुख-शांति समृद्धि बनी रहने की कामना कर हवन पूजन पश्चात भोग-प्रसादी वितरण कर शिव शक्ति सेवा समिति व सभी भक्त गणो के शानिघ्य मे शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम समपन्न हुआ।।