रायपुर : राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दास ने जानकारी दिया कि धरसीवां विधान सभा छेत्र के मलौद में नवीन धान खरीदी केंद्र के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास ने बतौर अध्यक्षता करने के लिये रायपुर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश बघेल के साथ शामिल हुआ, उद्धघाटन समारोह में छेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुये।
ग्रामीणों एवँ मलौद के अन्न दाता किसान भाइयों ने छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के युवा एवं ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू का प्रथम मलौद आगमन पर जोशीला स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया। प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने मलौद में हुये जबरदस्त स्वागत से खुश होकर मलौद के ग्रामीणों एवँ किसान भाइयों के साथ साथ लोकप्रिय विधायक अनिता योगेंद्र का उनके विधानसभा छेत्र में ऐतिहासिक स्वागत के लिये हिर्दय से आभार ब्यक्त करते हुये
कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश महामंत्री (संगठन ) आदरणीय बड़े भैया चंद्र शेखर शुक्ला ने जो दायित्व में किसानों के हर समस्या के लड़ाई लड़ने के लिये विस्वास करके मुझे बनाया है। उस विस्वास को आप सभी के सहयोग से बनाये रखुंगा , और आप सब लोग इसी तरह से अपना विस्वास , सहयोग मुझ पर बनाये रखेंगे ताकि किसानों के हक एवं अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहूँ।