मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने प्रकाशित खबर को बताया तथ्यहीन
बलरामपुर 05 दिसम्बर 2021 : दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर में “4 करोड़ के हाईटेक बस स्टैंड में नहीं बिजली व पानी, करा दिया उद्घाटन“ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर में जिन तथ्यों का उल्लेख है नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उक्त प्रकाशित खबर के संबंध में कहा है नवनिर्मित बस स्टैंड में पानी की व्यवस्था है तथा पानी की टंकी लगी हुई है, जिसमें बोर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।
प्रकाशित खबर में बताया गया है कि बस स्टैंड में बिजली की भी व्यवस्था नहीं है जबकि नवीन बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय में स्ट्रीट लाइट तथा पूरे परिसर में सीएसईबी के माध्यम से बिजली आपूर्ति भी हो रही है। वही नवीन बस स्टैंड में शौचालय सही हालत में नहीं है का उल्लेख भी प्रकाशित समाचार में किया गया है जबकि नवीन बस स्टैंड में महिलाओं तथा पुरुषों के लिए ग्राउंड फ्लोर तथा प्रथम तल पर महिला-पुरुष प्रशाधन की अलग-अलग व्यवस्था की गई है
एवं चलित शौचालय के माध्यम से भी सुविधा प्रदान की जा रही है। यात्रियों को शौचालय की पूर्ण सुविधा उपलब्ध हो रही है तथा उसके प्रतिदिन सफाई की भी पूरी व्यवस्था है। नवीन बस स्टैण्ड सर्व सुविधा युक्त है तथा सुचारू रूप से इसका संचालन किया जायेगा।