रायपुर। कमल विहार ,सेक्टर 13, रायपुर श्री राम चौक में प्रशिक्षण स्थल प्रति दिन ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं फ्री फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग किया जाता है आज रविवार 5/12 /2021 को मुख्य अतिथि पलाश मल्होत्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक पूर्व सैनिक पन्नालाल सिन्हा प्रशिक्षक, मोहनलाल साहू, प्रशिक्षक बी पी पटेल, प्रशिक्षक मूर्ति लाल साहू बृजधाम फैक्ट्री के संचालक राजेंद्र अग्रवाल, एवं 75 प्रशिक्षु उपस्थित थे l
मुख्य अतिथि पलाश मल्होत्रा के द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण में आ रहे बच्चों के लिए शेड का निर्माण एवं कमल विहार सेक्टर 13 में पूर्व सैनिक पन्नालाल सिन्हा के द्वारा बनाए जा रहे शिव मंदिर के लिए पूर्ण रुप से सहयोग किया जाएगा l यूथ कांग्रेस रायपुर जिला के उपाध्यक्ष पलाश मल्होत्रा के द्वारा संबोधन में कहा गया बच्चों के लिए फ्री ट्रेनिंग बहुत ही सराहनीय एवं पूर्व सैनिकों का बहुत ही अच्छा योगदान है l इस प्रशिक्षण को चालू करने वाले पूर्व सैनिक पन्नालाल सिन्हा जो प्रयास कर रहे हैं वह देश को आगे उचाई ले जाने में बहुत ही सहायक हैं और बच्चों को फ्री ट्रेनिंग देकर देशभक्ति का जज्बा जगाने में बहुत ही सराहनीय कदम है l इस कार्य के लिए मैं और हमारे पूरे कांग्रेस परिवार के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं l इससे पहले अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ दरियादिली प्रतिष्ठित युवा नेता रायपुर जिला पलाश मल्होत्रा को फूल माला शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया किया गया l इस मौके पर उनके सहयोगी शिवम तिवारी भी उपस्थित थे l इस कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद आभार प्रकट करता है l