रायपुर : प्रार्थी जयदास मानिकपुरी ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दलदल सिवनी एकता चैक में मोमोस ठेला लगाता है। प्रार्थी दिनांक 03.12.21 को शाम को अपने ठेला में ग्राहक नहीं होने से मोबाईल देख रहा था, उसी समय मुस्तकिम, जालम पटेल अपने एक अन्य साथी के साथ आकर प्रार्थी को तुम ज्यादा उचक रहा है, कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाॅकी स्टीक से प्रार्थी के सिर में मारे एवं किसी धारदार वस्तु से दाहिने कुल्हे में मारकर चोट पहुंचाये।
जिस पर थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 273/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट् का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में थाना पंडरी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेख मुस्तकिम, जालम पटेल एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग चाकू जप्त किया जाकर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। *
गिरफ्तार
01. शेख मुस्तकिम पिता शेख सलीम उम्र 27 वर्ष निवासी सुरंगपारा एस.बी.आई. बैंक के पास मोवा थाना पण्डरी रायपुर।
02. जालम पटेल पिता भूवन पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी मोवा बाजार पाल इलेक्ट्रीकल दुकान के पास मोवा थाना पण्डरी रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।