मुंगेली। अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतनाम धर्मसंचालक (भारत वर्ष), राजागुरु, धर्मगुरु (गुरुगद्दीनशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम), सतनामी समाज के आन बान शान, आदेशक, निर्देशक मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत गुरु बालदास साहेब जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में मुंगेली विशाल सतनाम शोभायात्रा निकाली गई।
गुरू पर्व के अवसर निकाली गई सतनाम शोभायात्रा नगर में विचलन कर मुंगेली आगर क्लब में शोभायात्रा सम्पन्न हुई। आगर क्लब में गुरूओं ने अपने गुरूवाणी द्वारा समाज से अपील करते हुए कहा कि बाबा घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को ही ध्वजारोहण किया जाये।
समाज को संगठित होने की आवश्यकता जताई व श्वेत वस्त्र धारण करने का निर्देश दिया, बड़ी संख्या में दूर-दूर से आये लोग समारोह में शामिल हुए व उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुंगेली- गुरू पर्व के अवसर पर सतनाम शोभायात्रा सतनाम भवन दाऊपारा से निकल कर दाऊपारा, नंदी चैक, सिंधी कॉलोनी चैक, नेहरू चैक, पड़ाव चैक, पुराना बस स्टैंड होते हुए आगर क्लब में समाप्त हुई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में दूर-दूर से आये सतनाम समाज के लोग बाबा गुरूघासीदास के जयकारे लगाते हुए पंथी नृत्य के साथ अखाड़ा का प्रदर्शन करते हुए शौर्य प्रदर्शन किया। इस शोभायात्रा में राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब गुरुगद्दी गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम अखिल भारतीय सतनाम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवराज गुरु धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब रथ में सवार थे। शोभायात्रा आरंभ करने के पहले सतनाम भवन में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई जो आगर क्लब खेल परिसर में समाप्त हुई।
शोभायात्रा देखते ही देखते एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। आगर क्लब में धर्मगुरूओं की आरती कर स्वागत किया गया। तथा धर्मगुरूओं को ससम्मान आसन में बैठाया गया। तत्पश्चात राजगुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने गुरूवाणी में समारोह को संबोंधित करते कहा कि समाज को एकत्रित-संगठित होने की आवश्यकता जताई और कहा कि बाबा गुरू घासीदास के सिद्धांतों के जानकारी दी और उनके बताये मार्ग में चलने की अपील की।
शोभायात्रा में धर्मगुरु बालदास साहेब जी ने जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई.
जिला पदाधिकारी में प्रमोद टंडन जिला अध्यक्ष सतनाम सेना, जय ओगरे जिला उपाध्यक्ष सतनाम सेना, लवकुमार जिला शहरी अध्यक्ष सतनाम सेना, प्रताप जिला शहरी उपाध्यक्ष सतनाम सेना, चंद्रपाल नवरंग ग्रामीण अध्यक्ष सतनाम सेना, दीपक महिलांग ग्रामीण उपाध्यक्ष सतनाम सेना, डोमन सोनवानी जिला सचिव सतनाम सेना, विजय नवरंग सहसचिव सतनाम सेना, निलेश बंजारा मीडिया प्रभारी सतनाम सेना, पृथ्वीपाल गर्ग कोषाध्यक्ष सतनाम सेना, खुमान ओगरे जिला प्रवक्ता सतनाम सेना, चेतन कुर्रे जिला प्रभारी सतनाम सेना आदि को नियुक्ति किया गया।
गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को ही श्वेतखाम में ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से करने की बात कही तथा एक माह तक कभी कार्यक्रम आयोजित कर गुरूघासीदास जयंती मना सकते है लेकिन ध्वजारोहण 18 दिसम्बर को ही करना है। उन्होने समाज के लोगो को श्वेत कपड़ा धारण करने का निर्देश भी दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने जैतखाम और उसके सम्मान को दृष्टिगत करते हुए समाज के लोगो से अपील की किसी भी स्थान में जैतखाम स्थापित करने के पूर्व गुरूओं से अनुमति जरूर ले ले ताकि विवाद की स्थिति निर्मित न हो और जैतखाम का सम्मान बना रहें। गुरू पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में सतनाम समाज के लोग उपस्थित हुए बाबा व गुरूओं के प्रति अपना आस्था जताई और उत्साह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।