रायपुर – प्रार्थी अनुप जाॅन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षित नगर में रहता है तथा बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर में स्टाफ नर्स का काम करता है। दिनांक 13.11.21 की रात्रि बालको मेडिकल सेंटर स्टाफ वाले का छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा में आपसी विवाद हो रहा था जिसकी जानकरी मिलने पर प्रार्थी अपने मोटर सायकल यामहा एफ जेड एस क्र0 सी जी 04 एम क्यू 2352 में आया तथा प्रार्थी अपने उक्त मोटर सायकल में एक बैग रखा था जिसमें 01 नग रियल मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं अन्य कागजात था, को छत्तीसगढ़ नगर स्थित हरिभूमि प्रेस के गली में खड़ी करके विवाद होने की जगह पर गया।
वापस आकर देखा तो मोटर सायकल एवं बैग नहीं था आसपास पता तलाश किया पर पता नहीं चला। कोेई अज्ञात चोर प्रार्थी की मोटर सायकल यामहा एफ जेड एस क्र0 सी जी 04 एम क्यू 2352 एवं बैग में रखें 01 नग रियल मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं अन्य कागजात को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 515/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी प्रतीक भालधरे निवासी छ.ग. नगर टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी की यामहा एफ जेड एस मोटर सायकल क्र0 सी जी 04 एम क्यू 2352 एवं 01 नग रियल मी कंपनी का मोबाईल फोन जुमला कीमती 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – प्रतीक भालधरे पिता राजकुमार भालधरे उम्र 27 साल सा छत्तीसगढ़ नगर अम्बेडकर चैक टिकरापारा रायपुर।