जगदलपुर : जगदलपुर शहर में दिनांक 12.12.2021 के पेट्रोलिंग गस्त दौरान पथरागुड़ा भगत सिंह वार्ड में शादी समारोह के दौरान देर रात तक डी जे साउण्ड सिस्टम बहुत अत्यधिक आवाज में बजा रहा है कि सूचना प्राप्त हुआ जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के द्वारा थाना कोतवाली से सउनि0 मीना यादव हमराह आरक्षक भीगु कश्यप एवं लक्ष्मी मांझी के सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया।
टीम द्वारा मौके पर पहॅुच कर प्राप्त सूचना अनुसार पथरागुड़ा भगत सिंह वार्ड में साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्ति से नाम पता पुछताछ करने पर अपना नाम आशुतोष मलिक पिता असीम मलिक उम्र 26 साल निवासी मुर्ति लाईन महारानी वार्ड जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अवहेलना करते हुये देर रात्रि में अत्यधिक साउंड सिस्टम डी0जे0 बजाते पाये जाने पर डी0जे0 संचालक से चार चक्का आईसर, वाहन क्रमांक- C g 05 AD 2516 मेें लगे डी0जे0 साउण्ड सिस्टम 04 नग बेस एवं 01 लैपटाॅप, 04 गन लाईनरे, 02 टाप, 05 नग एम्लीफायर, 05 नग क्रस ओवर, 03 नग साउण्ड सिस्टम, 04 नग सार्पी लाईट, 10 नग बडा बाक्स सिस्टम, 01 जनरेटर को जप्त कर, आरोपी के खिलाफ धारा 291 भादवि0, 4,3,15 छ0ग0 कोलाहल अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
नाम आरोपीः- आशुतोष मलिक पिता असीम मलिक उम्र 26 साल निवासी मुर्ति लाईन महारानी वार्ड जगदलपुर।
जप्तीः- चार चक्का आईसर, वाहन क्रमांक-cg05 A D 2516 मेें लगे डी0जे0 साउण्ड सिस्टम 04 नग बेस एवं 01 लैपटाॅप, 04 गन लाईनरे, 02 टाप, 05 नग एम्लीफायर, 05 नग क्रंास ओवर, 03 नग साउण्ड सिस्टम, 04 नग सार्पी लाईट, 10 नग बडा बाक्स सिस्टम, 01 जनरेटर।