गरियाबंद 13 दिसम्बर 2021 : गरियाबंद जिले में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के पहल से विभिन्न शासकीय इकाईयों को आवश्यक निर्माण के लिए जमीने उपलब्ध कराई गई है। शासकीय परिसंपत्तियों के निर्माण से जिले के विकास को गति मिलेगी। वहीं वनांचल बाहुल्य इस जिले में आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद के प्रस्तावानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड चार क्रमांक-2 के तहत् छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व विभाग द्वारा जारी ज्ञापन की कंडिका 2 के प्रावधानानुसार जिला परिवहन अधिकारी गरियाबंद के नवीन भवन निर्माण, ड्रायविंग ई-ट्रैक तथा फिटनेस सेंटर हेतु, तहसीलदार गरियाबंद को संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय के भवन निर्माण हेतु, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग गरियाबंद को शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को राजीव नगर आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद को 100 बिस्तर अस्पताल भवन निर्माण तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी को आयुर्वेद कार्यालय/चिकित्सालय निर्माण हेतु डोंगरीगांव स्थित शासकीय जमीन शर्तों के अधीन अग्रिम आधिपत्य में सौंपा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरीगांव तहसील गरियाबंद स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 183, 184 रकबा क्रमशः 4.79, 0.96 हेक्टेयर में से 1.80, 0.60 हेक्टेयर (घास मद) कुल रकबा 2.40 हेक्टेयर को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग की ओर से जिला परिवहन अधिकारी गरियाबंद को नवीन भवन निर्माण, ड्रायविंग ई-ट्रैक तथा फिटनेस सेंटर हेतु शर्तों के अधीन अग्रिम आधिपत्य सौंपा गया है। इसी प्रकार ग्राम डोंगरीगांव स्थित शासकीय भूमि खसरा 318/1 रकबा 3.82 हेक्टेयर में से 0.70 हेक्टेयर तथा 318/3 रकबा 0.92 हेक्टेयर (घास मद) कुल रकबा 1.62 हेक्टेयर तहसीलदार गरियाबंद को संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय के भवन निर्माण हेतु शर्तों के अधीन अग्रिम आधिपत्य सौंपा गया है।
ग्राम डोंगरीगांव के ही शासकीय भूमि खसरा नम्बर 290, 304, 305, 332 रकबा क्रमशः 1.62, 3.04, 1.60, 2.02 हेक्टेयर में से 0.82, 1.10, 1.30, 0.20 हेक्टयर (घास मद) कुल रकबा 3.42 हेक्टेयर को लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ/स) गरियाबंद को अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु शर्तों के अधीन अग्रिम आधिपत्य सौंपा गया है। ग्राम डोंगरीगांव स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 287/1, 290, 291, 292, 293, 303, 304 रकबा क्रमशः 16.73, 1.62, 3.80, 0.64, 1.75, 1.60, 3.04 हेक्टेयर में से 0.88, 0.80, 3.74, 0.64, 1.05, 0.58, 1.94 हेक्टेयर (घास मद) कुल रकबा 9.65 हेक्टेयर को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के पक्ष में राज्य प्रवर्तित राजीव नगर आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु शर्तों के अधीन अग्रिम आधिपत्य सौंपा गया है।
डोंगरीगांव तहसील गरियाबंद स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 305, 325, 329, 330, 331/1, 331/2, 332, 334, 335, 336, रकबा क्रमशः 1.60, 1.25, 0.66, 1.21, 1.42, 1.42, 2.02, 1.50, 1.02, 0.80 हेक्टेयर में से 0.30, 0.42, 0.62, 1.21, 1.29, 1.42, 1.82, 1.25, 0.72, 0.04 हेक्टेयर (घास मद) कुल रकबा 9.09 हेक्टेयर को छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गरियाबंद को 100 बिस्तर युक्त जिला अस्पताल के निर्माण कार्य हेतु शर्ताे के अधीन अग्रिम आधिपत्य सौपा गया है। ग्राम डोंगरीगांव स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 324 रकबा 062 हेक्टेयर (घास मद) को जिला आयुर्वेद अधकारी गरियाबंद के पक्ष में आयुर्वेद कार्यालय/चिकित्सालय हेतु शर्तो के अधीन अग्रिम आधिपत्य सौंपा गया है।
कलेक्टर के आदेशानुसार निर्धारित शर्तों में भूमि का उपयोग निर्धारित प्रयोजन से भिन्न अन्य प्रयोजन के लिए नहीं किया जायेगा। यदि ऐसा किया जाता है, तो यह आदेश स्वमेव निरस्त माना जावेगा। यदि उक्त भूमि का उपयोग विहित प्रयोजन के लिए नहीं होता है या बाद में कभी बंद कर दिया जाता तो भूमि, उस पर निर्मित संपत्तियों के साथ, शासन में स्वमेव निहित हो जावेगी। भूमि के ऊपर उच्च/निम्न दाब विद्युत लाइन या क्रासिंग लाइन न हो। अग्रिम आधिपत्य प्रदत्त भूमि में स्थित वृक्षो को काटने की अनुमति नहीं होगी। अत्यावश्यक परिस्थितियों में वृक्ष कटाई हेतु समक्ष अधिकारी से नियमानुसार/विधिवत् अनुमति प्राप्त की जायेगी। अन्य शर्ते जो शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित की जावेगी। उन शर्ताे का अक्षरशः पालन किया जाना अनिवार्य होगा।