रायपुर/ छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी ने राजीव भवन रायपुर से विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नही लगा पा रहे हैं। जिससे पूरे देश मे गरीबो लोगो के साथ साथ आम लोग भी महंगाई के मार से परेशान है।
जिसके लिये राजस्थान के जयपुर में जनजागरण अभियान महंगाई हटाओ रैली का आयोजन 12 दिसम्बर को हुवा जिसमे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता ने शामिल होकर, मोदी सरकार के गलत नीति के कारण देश मे महंगाई चरण सीमा पर हैं, जिसका पुरजोर विरोध किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने कहा कि मोदी सरकार हर मामले में फेल साबित हुआ है। महंगाई पर लगाम नही लगा पा रहे है। आने वाले चुनाव में भाजपा पूरी तरह साफ हो जायेगा, और राहुल जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बना कर महंगाई के मार से देश वासियो को निजात दिलायेंगे।