जशपुरनगर 15 दिसम्बर 2021 : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विगत दिवस बगीचा विकास फलोउद्यान ग्राम सुलेसा और पण्डरापाठ में कोरवाओं के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन कोरवा कॉटेज का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिले में चाय और सेव की खेती के लिए यहॉ की जलवायु बहुत ही अनुकूल है। जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ अंचलों के किसानों को चाय, नाशपाती और सेव की खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पण्डरापाठ में 100 एकड़ का जमीन और सुलेशा में 75 एकड भूमि का चिन्हांकित किया है। ताकि आस-पास के किसानों को इसका लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन किसानों और स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहा है। पण्डरापाठ में 100 एकड़ चिन्हांकित भूमि में 30 एकड़ में नाशपाती लगाया गया है शेष भूमि में सेव और चाय की खेती करने की कार्य योजना तैयार की गई है। साथ ही सुलेशा में भी चाय की खेती के लिए 75 एकड़ भूमि का चिन्हांकित किया गया है। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव और उद्यान विभाग और वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।