- शिक्षकों को आंदोलन करने के लिए सरकार बाध्य कर रही है,वादाखिलाफी की सरकार को प्रदेश की जनता उखाड़ फेंक देगी-कुशल सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी राजनांदगांव
रायपुर : वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रदेश भर में चल रहे आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है।राजधानी रायपुर में बूढ़ा तालाब स्थित आंदोलन स्थल में सहायक शिक्षकों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कहा कि प्रदेश के विकास में शिक्षा पहली जरूरत है लेकिन छत्तीसगढ़ में नब्बे दिन के भीतर शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का वादा करने वाली भूपेश सरकार आज सरकार बनने के तीन साल बाद भी वेतन विसंगति दूर नहीं कर पाई,जो कि सरकार की बड़ी विफलता है।
शिक्षकों को छोटी छोटी बातों परशोकाश नोटिस,सस्पेंड और बर्खास्त करने का भय दिखाने वाली कांग्रेस सरकार को अब बर्खास्त करने का समय आ चुका है।राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि वादाखिलाफी करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार आज शिक्षकों को आंदोलन करने को बाध्य कर रही है।ऐसी निकम्मी सरकार को प्रदेश की जनता उखाड़ फेंक देगी।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ़,रायपुर जिला सचिव एकांत अग्रवाल,रायपुर आंदोलन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला,प्रकाश चक्रधारी,वंदना ठाकुर, विकास दास मानिकपुरी,वीरेंद्र पवार,बलवंत सिंह,नौशाद अली आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।