नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए Omicron वेरिएंट के कुल 8 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिन राज्यों से नए केस सामने आए हैं. उनमें महाराष्ट्र से 6 और गुजरात से 2 मामले शामिल हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की तादाद अब 153 हो गई है.
पूरे देश से शनिवार को Omicron के 30 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं, शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए. जबकि गुरुवार को यह संख्या 14 थी. मंगलवार और बुधवार दोनों दिन ऐसे 12 मामले रिपोर्ट हुए थे. भारत के 12 राज्यों में Omicron से संक्रमित लोगों का पता चला है, इनमें, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में Omicron के अब तक 54 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, केरल में 11, गुजरात में 9, उत्तर प्रदेश में दो और एक-एक केस- आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में छह में से दो मरीज हाल ही में तंजानिया की यात्रा कर वापस भारत लौटे थे. जबकि दो अन्य मरीज इंग्लैंड से आए थे और एक मध्य पूर्व से आया था. एक सरकारी बयान में बताया गया है कि ये सभी पांच मरीज पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और इनमें दो महिला मरीज शामिल हैं.