गुरुग्राम: शहर में खुले में नमाज को लेकर जारी बवाल के जवाब में हिंदू संगठनों ने ‘घर वापसी’ का फार्मूला सुझाया है। खुले में नमाज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने मुस्लिमों को हिंदू धर्म अपनाने की सलाह दी है। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के प्रमुख महावीर भारद्वाज ने कहा है कि, ‘यहां ज्यादातर गैर-प्रवासी मुस्लिमों के हिंदू पूर्वज थे और उनका धर्म परिवर्तन किया गया था। हम उन्हें ‘घर वापसी’ की पेशकश करते हैं।’
उन्होंने कहा कि, ‘अगर कोई स्वेच्छा से अपने पूर्वजों के धर्म में लौटने के लिए राजी है, तो हम उनकी मदद और स्वागत करेंगे। अगर बहुत से लोग रुचि रखते हैं, तो हम एक सामूहिक ‘घर वापसी’ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और उन पर ‘गंगाजल’ छिड़केंगे। इसके साथ उनके पास प्रार्थना करने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि फिर वे मंदिरों में प्रार्थना कर सकते हैं।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समिति के इस प्रस्ताव से समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।
उन्होंने शहर में सांप्रदायिक तनाव से पहले तत्काल सरकारी दखल की मांग की है। नूह विधानसभा सीट से MLA आफताब अहमद ने कहा है कि, ‘आप और क्या उम्मीद करते हैं जब मुख्यमंत्री खुद इस तरह के व्यवहार का समर्थन करते हैं? उनकी असहिष्णु टिप्पणी ने स्थिति को और भड़का दिया है।’