रायपुर : छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। इसके साथ ही विभिन्न निकायों के 15 वार्डों में उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। कई मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी है, इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जैसे जैसे धूप तेज हो रही है, वैसे वैसे ही मतदाताओं की संख्या भी बढ़ रही है।
नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन है, जिसमें 4 नगर निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली और बिरगांव, 5 नगर पालिका में बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों में प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो शामिल हैं। सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह जैसे ही 9 बजे मतदाताओं की कतार लग गई है। ज्यादातर मतदाता अपना मत पहचान पत्र और मूल आधार कार्ड लेकर पहुंचे हैं। मतदान से पहले हर मतदाता की जांच की जा रही है। भिलाई चरोदा नगर निगम में चुनाव प्रारंभ कई बूथों में मतदाता सूची को लेकर वोट परेशान हैं।
दुर्ग जिले के रिसाली निगम के वार्ड 26 के लिए शासकीय स्कूल रिसाली में मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। बूथ के भीतर जाने के पहले मतदाताओं को सैनिटाइजर दिया जा रहा है। रायपुर के बिरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 186 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। अपने पार्षदों को चुनने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। इसी तरह रायपुर जिले के नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 में उप निर्वाचन हो रहा है। इस वार्ड में 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुकमा जिले के कोंटा नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए मतदान के लिए सुबह आठ बजे से मतदाताओं की कतार लगी है।
नगरीय निकाय ही नहीं राज्य के कई लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में भी महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक है। ऐसे लोकसभा क्षेत्रों में सरगुजा, बस्तर, महासमुंद और कांकेर शामिल हैं। वहीं विधानसभा सीटों में पत्थलगांव, धरमजयगढ़, मरवाही, खल्लारी, महासमुंद, बिंद्रानवागढ़, सिहावा, डौंडीलोहारा, कवर्धा, खुज्जी, मोहला-मानपुर, भानुप्रपातपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में भी महिलाएं अधिक हैं।
23 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। नगर पालिक निगम बिरगांव के आडवाणी आरलीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव में तथा नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा में मतगणना किया जाएगा इसी तरह अन्य नगर निगमों,नगर पालिका और नगर पंचायतों में वोटों की गिनती होगी।