रायपुर : रायपुर से एक बच्ची के लापत होने की जानकारी सामने आई है दरअसल मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है यहाँ दलदल सिवनी में साकिन रावन मूर्ति के पीछे रहने वाली सात साल की बच्ची आज 21 दिसंबर को सुबह घर से गुरुद्वारा प्रशाद लेने गई थी जो अब तक घर नहीं लौटी है और न ही उसका कुछ पता चल रहा है…वहीँ लापता बच्ची के परिजनों द्वारा भी उसकी तलाश की जा रही है पर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है..
बालिका न नाम मनीषा निर्मलकर(7 साल ) पिता का नाम – टोमन निर्मलकर है
नोट- जिस किसी सज्जन को बच्ची के बारे में जानकारी मिले वो इस नंबर (8889439069) पर संपर्क करें धन्यवाद…