रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह विदेश से लौटे चार लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। केंद्र सरकार से इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है। यहां हुई जांच में चारों व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। उन्हें होम क्वारैंटाइन में रखा गया है। प्रशासन उनके सात दिन की क्वारैंटाइन अवधि पूरा होने का इंतजार कर रहा है, ताकि दूसरी बार कोरोना की जांच की जा सके।
बताया जा रहा है, 14, 15 और 16 तारीख की उड़ानों से अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) से आए यात्रियों में से दूसरे प्रदेशों के कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट अब आई है। उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है।
केंद्र सरकार ने उन उड़ानों से आए सभी यात्रियों की सूचना संबंधित राज्यों को भेजी है। इस सूची में चार लोग रायपुर के भी हैं। बताया जा रहा है, उनकी शुरुआती जांच हो चुकी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको सात दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन में रखा गया है। सात दिन पूरा होने पर उनकी दोबारा जांच की जाएगी। विदेश मंत्रालय नियमित तौर पर विदेश से छत्तीसगढ़ आए लोगों की सूची पते और फोन नंबर पर भेज रहा है। 27 नवंबर से 20 दिसंबर तक 2100 से अधिक लोग छत्तीसगढ़ आ चुके हैं।
http://mitanbhoomi.com/breaking-news/raipur-breaking-7-year-old-girl-who-went-to-take-gurdwara-prasad-missing-case-of-pandri-police-station-area/
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 21 हजार 752 नमूनों की कोरोना जांच हुई। इसमें से 34 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक 9 मरीज रायगढ़ जिले में मिले हैं। रायपुर और कोरबा में 6-6 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं दुर्ग और बिलासपुर में 3-3 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना से किसी की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है। 34 मरीजों के ठीक हो जाने की वजह से मरीजों की संख्या दूसरे दिन भी 304 ही है।
पिछले तीन-चार दिनों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बड़ा उलटफेर दिखा है। एक दिन पहले प्रदेश भर में 19 हजार 762 नमूनों की जांच हुई है। इस दौरान केवल 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, लेकिन रविवार को 11 हजार नमूनों की जांच में ही 21 लोग संक्रमित थे। इस महीने एक दिन में नए मरीजों की संख्या 44 तक पहुंच चुकी है।
राज्य के पांच जिलों में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। इनमें बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर, कोंडागांव और नारायणपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। वहीं राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला।