रायपुर । लगातार 11वें वर्ष होने जा रहे स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीष्म पितामह स्व. विजय कुमार पाण्डेय निर्माता एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965, 23 दिसम्बर 2021को 78 वीं जयंती के अवसर पर इस वर्ष भी भव्य होगा, आयोजक स्मार्ट सिनेमा के संचालक पीएलएन लकी ने बताया कि साल 2020 पूरी तरह कोरोना वायरस की गिरफ्त में रहा, लेकिन उस वर्ष भी लगभग 7 छत्तीसगढ़ी फिल्में प्रदर्शित हुई थी जिनमें कड़ा मुकाबला होगा और 29 श्रेणियों में अवार्ड वितरित किए जाएंगे साथ ही 4 स्पेशल और एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा
फिल्मों का प्रदर्शन मंडल ग्राफिक्स के ऑफिस में किया जा रहा है , जिन्हें ज्यूरी के मेंबर देखकर नंबर देंगे, इस वर्ष सत्य साईं हॉस्पिटल नवा रायपुर में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन में मुख्य रूप से बेनाम बादशाह ,जोहार छत्तीसगढ़ ,तै मोर लव स्टोरी, तोर मोर यारी, ससुराल और दईहान जैसी फिल्में शामिल होंगी, अवॉर्ड फंक्शन के बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जो फिल्मी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीष्म पितामह स्व. विजय कुमार पाण्डेय निर्माता ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म – घर – द्वार 1965
23 दिसंबर 2021 को 78 वी जयंती के अवसर पर
दिनांक 23 दिसंबर 2021, दोपहर 2:00 बजे
स्थान – सौभाग्यम् , श्री सत्य साईं हॉस्पिटल आंडीटोरियम, नया रायपुर (छ.ग.)