रायपुर : स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल्ड के द्वारा पैरा कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता 2021 स्वर्गीय श्री जनार्दन सिंह गहलोत स्मृति कप पुष्कर अजमेर राजस्थान में दिनांक 27 से 29 दिसंबर तक आयोजन होने जा रहा है l जिसमें जन सामर्थ कल्याण समिति के सहयोग से छत्तीसगढ़ पैरा कबड्डी टीम का गठन हुआ है जिसमें दिव्यांग पैरा कबड्डी खिलाड़ी 5 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत 24 दिसंबर 2021 को पूरी अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से पुष्कर के लिए रवाना होंगे खिलाड़ियों में
कप्तान राजेंद्र कुमार देशमुख बालोद जिले से
उप कप्तान टीकम सिंह सोरी बालोद से
किशन रावत बिलासपुर से
अजय कुमार प्रजापति रायपुर से
महेंद्र कुमार तारम राजनंदगांव से
हरीश कुमार साहू दुर्ग जिला से
अनुज साहू आरंग रायपुर जिला से
सुमित पैकरा बिलासपुर जिला से
राजेंद्र गेहानी रायपुर जिला से
रवि सोनकर दुर्ग जिला से
छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक के रूप में जन समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष खिलेश देवांगन सहायक के रूप में प्रवीण कुमार बैरागी टीम के साथ पुष्कर के लिए रवाना होंगे।