नई दिल्ली : भारत में ओमिक्रॉन अब काफी तेजी से फैलने लगा है. इसके साथ ही तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन के 415 मामले हैं. वहीं, इसे देखते हुए 25 दिसंबर और नए साल के जश्न पर पाबंदियां बढ़ सकती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 415 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 108 और 79 मामले हैं. ओमिक्रोन के 415 मरीज़ों में से 115 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 415 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 415 मरीज़ों में से 115 मरीज़ रिकवर हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #OmicronVariant pic.twitter.com/0kGdSDGhAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
राजस्थान में कोरोना के 160 दिनों में 42 मामले मिल चुके हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के 22 मामले सामने आ चुके हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान में कोविड वैक्सीन अनिवार्य करने का निर्णय लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कुछ समय दिया जाएगा. वहीं, मास्क लगाने को कानून की तरह बनाने की अपील की.