रायपुर/ अभनपुर : दिनांक 22.12.2021 को थाना अभनपुर क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड पास जुलूस में एक व्यक्ति द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर पिस्टल को लहराते हुए डांस करने का विडियो वायरल हुआ था। विडियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी अभनपुर को विडियो में जुलूस के दौरान पिस्टल लहराते हुए दिख रहे व्यक्ति के संबंध में पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर सायबर सेल एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्ति की पतासाजी करते हुए भारत मारकण्डे पिता सुनील मारकन्डे उम्र 19 साल निवासी अभनपुर बस्ती थाना अभनपुर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जुलूस में लहराया हुआ पिस्टल जैसे दिखने वाला लाइटर जप्त कर भारत मारकण्डे के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई।