रायपुर : छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आशा देवी साहू ने तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी के पंचायत सचिव ओंकार वर्मा के आत्महत्या को गंभीरता से लिया है ब, और एस आई रमेश शर्मा को बर्खास्त करने की मांग गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया है।
एस आई रमेश शर्मा हमेशा लोगो को ब्लैक मेल कर डरा धमका कर अनाप सनाप पैसे की मांग करते है ये उनका पुराना आदत हैं, पैसे नही देने पर किसी भी बड़े मामला में फसा देने का धमकी देता है, अपना पहुंच सीधा डी जी साहब तक बताते है। एवँ एस पी व आई जी साहब को अपना मुठ्ठी में बताते है,
इसलिये मामले के गंभीरता को ध्यान में रख़ते हुये इस आई रमेश शर्मा को तत्काल बर्खास्त किया जाये। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने भी मामले के गंभीरता को देखते हुये एस आई रमेश शर्मा को बर्खास्त करने की मांग का समर्थन किया है।