लखनऊ : यूपी इलेक्शन 2022 से पहले कानपुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो क तोहफा दिया. पीएम ने कानपुर मेट्रो के उद्घाटन पर कहा कि आज कानपुर के अलावा वरुण देवता भी खुश है.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.
कानपुर मेट्रो के परिचालन के वक्त पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इससे यहां के वासी ही नहीं, वरुण देवता भी खुश है.
पीएम मोदी अब से कुछ देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे. कानपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके बावजूद कानपुर मेट्रो के उद्घाटन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है.