कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर को मंगलवार 28 दिसंबर को मेट्रो की सौगात देने पहुंचे हैं. बारिश और ठिठुरन के बीच जनसभा में अपने पीएम को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा. पुलिस का आरोप है कि वे वीआईपी गैलरी में जबरन घुस रहे थे. इस कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल पर लगाई गईं कुर्सियां तोड़ दीं.