रायपुर। पीवीबी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म मया होगे रे, पोस्टर विमोचन स्थानीय निजी होटल में एक भव्य कार्यक्रम के तहत किया गया। इस दौरान फिल्म के सभी कलाकार एवं टीम मौके पर मौजूद रहे। फिल्म के डायरेक्टर शेखर चौहान ने बताया कि फिल्म संस्पेंश लव स्टोरी है,
जिसमें छत्तीसगढ़ी की पारंपरिकता के साथ पवित्र प्रेम के साथ फिल्म में संस्पेंस का तड़का स्थानीय फिल्म प्रेमियों को पसंद आने वाली है, जिसकी शुटिंग लगभग हो चुकी है तथा आगामी वर्ष के पहले तिमाही में सुनहरे पर्दे पर आने की संभावना है। पूर्व में फिल्म के टीम से मिलकर छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी रूचि दिखाई थी। फिल्म के मुख्य कलाकारों प्रकाश अवस्थी, भूपेंद्र चौहान, सोनाली सहारे काजल श्रीवास, प्राची हैं।