रायपुर : प्रार्थी योगेश भारती ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदरम विहार रायपुरा डी.डी.नगर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 29.09.21 को अपनी पत्नी एवं अपने बेटा के साथ अपनी एक्टिवा वाहन से बाजार से वापस अपने घर जा रहा था इसी दौरान महादेव घाट रोड सुमित बाजार के पहले मोटर सायकल सवार अज्ञात चालक ने प्रार्थी की पत्नि के हाथ में रखें पर्स जिसमें सोने के जेवरात, मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं एटीएम कार्ड रखा था, को प्रार्थी की पत्नि के हाथ से चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 378/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना डी.डी.नगर की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी एवं उसकी पत्नि सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आरोपी के हुलिए एवं उसके द्वारा उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण किया गया। टीम द्वारा मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम को मुखबीर से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मंदिर हसौद निवासी सोमेश वैष्णव को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – सोमेश वैष्णव पिता स्व0 खेमू दास वैष्णव उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुरूद थाना मंदिर हसौद रायपुर।