अफरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग में मंगलवार दोपहर से घने काले बादल छाए हुए थे तथा कहीं पर भारी बारिस,कहीं बूंदाबांदी तो कहीं भारी ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग ने पूरे जिले में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के धरमपुर और मदनपुर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने की वजह से शिमला जैसा नजारा देखने को मिला.जिसका लोग लुफ्त उठाते देखे गए.बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि की वजह से धरमपुर क्षेत्र के सड़क,खेत खलिहान और घरो की छत पर 2 से 3 इंच की बर्फ की चादर बिछ गई है.पुरे क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई थी तथा देर शाम रात तक झमाझम बारिश होती रही.जिसकी वजह से पूरे जिले का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.वहीं खेतों में उगाए साग सब्जी गेहूं चना मटर की फसल बर्बाद हो गई है.
धरमपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि की वजह से खेत खलियान सड़क और घरो की छत के ऊपर दो से तीन इंच का मोटा परत जम गया.जिससे पूरे क्षेत्र में सफेद चार्जर बिछने जैसा नजारा दिख रहा था. पहली बार इस क्षेत्र में ओला बर्फ गिरने से शिमला जैसे नजारा देखने पर लोग उत्साहित होकर के सड़क पर निकल आए और ओला बर्फ से खेलने लगे,मस्ती करने लगे.वही किसानों का कहना है कि इस ओलावृष्टि से उनके फसलों को नुकसान पहुंचा है.जिले में अचानक बारिश होने से धान खरीदी केंद्रों में खुले में रखें सैकड़ों टन धान भी भींग गए.बुधवार को भी मौसम खराब था कही कही पर बारिस हो रही थी.मौसम में आए बदलाव की वजह से पूरे क्षेत्र में हाड़ कपकपाती ठंड भी बढ़ने लगी है.