रायपुर. समाज सेवा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत 21 वर्षों से कार्य कर रहे डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके जी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यावरण तीर्थ रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कही जो प्रकृति के साथ रहता है, प्रकृति के अनुकूल जीता है, व सकारात्मक रहता है, वह हमेशा निरोगी और स्वस्थ रहता है।
उन्होंने आमजनों से संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रकृति को माता मानकर उसका वैसा ही आदर करें अंधाधुंध दोहन ना करें जो हमें प्रकृति से मिलता है उसको सहेजें और आने वाली पीढ़ी के लिए भी सुरक्षित करें।
डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर अध्यक्ष ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा विगत लंबे समय से खारुन नदी की साफ सफाई, तथा नदी के तट पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं। जल संरक्षण के लिए लोगों को साथ लेकर ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा बूढ़ा तालाब रायपुर की सफाई के लिए उतरे व नियमित सफाई को देखते हुए नगर निगम रायपुर द्वारा सफाई को तेज करते हुए 1100 ट्रक कचरा बाहर निकाले।
गजराज बांध बोरियाखुर्द जो 230 एकड़ में फैला हुआ है जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार साफ सफाई एवं पदयात्रा तथा जल सत्याग्रह ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने लोगों के सहयोग से किया।
वृक्षारोपण रायपुर के गजराज बांध संतोषी नगर बोरिया,महादेवा तालाब चांगोराभाटा, आमा तालाब करबला, पहाड़ी तालाब कुशालपुर, आच्छी तालाब भाठागांव, पुरैना, कचना तालाब, श्रेष्टि देसी गौशाला अमलेश्वर हार्टफूलनेस सेंटर, ऑक्सी रीडिंग जोन, डीडी नगर, नया बस स्टैंड भाठागांव, एवं खारून नदी के तट पर ऑक्सीजन देने वाली पीपल, बरगद, नीम, आम, अर्जुन, आंवला, बेल, कटहल, अमलतास, आदि 3869 पौधा रोपण किया गया।
प्लास्टिक की भयावह स्थिति को देखते हुए गोकुल नगर भाठागांव रायपुर से लोगों को जागरूक करने के लिए आह्वान करते हुए डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मानव एवं पशुओं तथा सभी प्राणियों के लिए हानिकारक है इसका उपयोग बंद होना चाहिए इसके लिए लगातार सत्याग्रह एवं रायपुर के विभिन्न बाजारों में जागरूकता रैली कर लोगों को इससे होने वाले नुकसान को बताते हुए उपयोग न करने का निवेदन किया जा रहा है।
डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया की पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्कूलों कालेजों विभिन्न सामाजिक संगठनों स्वयं सहायता समूह और आमजन को लगातार साथ लेकर प्रतिवर्ष लगभग 6500 पेड़ों का रोपण स्कूल कॉलेज तालाब के किनारे नदी के किनारे विभिन्न गार्डन फार्म हाउस एवं सुरक्षित जगहों पर किया जा रहा है इस पुनीत कार्य में सभी का श्रमदान एवं सहयोग लिया जा रहा है जिसमें लोग स्वतः आगे आ रहे हैं।